अटल पेंशन योजना की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 1 जून 2015 को की गयी थी | इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की 60 वर्ष की आयु होने के बाद 1000 रु से लेकर 5000 रु तक की धनराशि पेंशन के रूप में प्रतिमाह दी जाएगी | Atal Pension Yojana के तहत पेंशन की धनराशि लाभार्थियों के द्वारा किये गए निवेश तथा उम्र के हिसाब से निश्चित की जाएगी | अटल पेंशन योजना 2022 में ना केवल आप कम राशि जमा करवाकर हर माह ज्यादा पेंशन के हकदार हो सकते हैं, बल्कि असामयिक मृत्यु की दशा में अपने परिवार को भी इसका फायदा दिलवा सकते हैं
Atal Pension Yojana-APY
इस योजना के तहत आवेदन करने वाले आवेदक को हर महीने प्रीमियम जमा करना होगा | उसके बाद आवेदक की 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद सरकार द्वारा मासिक पेंशन के रूप में बुढ़ापे में आर्थिक सहायता (Financial assistance will be provided in the form of monthly pension in old age.) प्रदान की जाएगी | Atal Pension Yojana में आवेदन करने के लिए लाभार्थियों की उम्र 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए तभी वह इस योजना का लाभ उठा सकते है | अगर कोई लाभार्थी 18 वर्ष की आयु में इस योजना से जुड़ना चाहता है तो उन्हे 210 रूपये का प्रीमियम हर महीने देना होगा तथा जिनकी आयु 40 वर्ष है तो उन्हें 297 से लेकर 1 ,454 रूपये तक का प्रीमियम देना होगा |
71 लाख लाभार्थियों को प्राप्त हो रहा है अटल पेंशन योजना का लाभ
संसद के माध्यम से 8 फरवरी 2022 को यह सूचना प्रदान की गई है कि अटल पेंशन योजना के अंतर्गत 24 जनवरी 2022 तक ग्राहकों की संख्या 71 लाख से अधिक हो गई है। इस योजना को मई 2015 में आरंभ किया गया था जिसका उद्देश्य लाभार्थियों के लिए सर्व भौमिक सामाजिक सुरक्षा प्रणाली बनाना है। इस योजना का संचालन पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाता है। वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की संख्या 7106743 हो गई है। वित्त वर्ष 2020 में इस योजना के अंतर्गत ग्राहकों की संख्या 6883373 थी। वित्तीय वर्ष 2019 में इस योजना के अंतर्गत ग्राहकों की संख्या 5712824 थी।
इसके अलावा वित्त वर्ष 2018 में इस योजना के अंतर्गत 4821632 लाभार्थी थे एवं वर्ष 2017 में लाभार्थियों की संख्या 2398934 थी। अटल पेंशन योजना के माध्यम से लाभार्थी ₹1000, ₹2000, ₹3000, ₹4000 और ₹5000 प्रति माह तक की पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। यह पेंशन 60 वर्ष की आयु के बाद प्राप्त की जा सकती है। यदि अभिदाता की मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में मृतक के पति या पत्नी को समान पेंशन की गारंटी भी इस योजना के माध्यम से प्रदान की जाती है।
65 लाख से अधिक नागरिकों द्वारा ली गई सदस्यता
अब तक अटल पेंशन योजना के अंतर्गत 65 लाख से अधिक नागरिकों द्वारा सदस्यता ली गई है। जिससे ग्राहकों की संख्या बढ़कर 3.68 करोड़ हो गई है। इस बात की जानकारी वित्त मंत्रालय द्वारा प्रदान की गई है। जिसके कारण वश प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति बढ़कर 20000 करोड रुपए हो गई है। कुल ग्राहकों में से 56% पुरुष एवं 44% महिलाएं हैं। इस योजना की सदस्यता भारत के प्रत्येक नागरिक द्वारा 18 से 40 वर्ष की आयु वर्ग में ली जा सकती है। 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर ₹1000 से ₹5000 तक की न्यूनतम गारंटीकृत पेंशन इस योजना के माध्यम से प्रदान की जाती है। इसके अलावा ग्राहक की मृत्यु हो जाने पर पति या पत्नी को जीवन भर के लिए पेंशन की गारंटी भी प्रदान की जाती है।
पति एवं पत्नी दोनों की मृत्यु होने के पश्चात पेंशन कोष का भुगतान नामांकित व्यक्ति को किया जाता है। इस योजना को 9 मई 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा असंगठित क्षेत्र के नागरिकों को लाभ पहुंचाने के लिए आरंभ किया गया था। पीएफआरडीए के अध्यक्ष द्वारा यह जानकारी प्रदान की गई है कि इस वित्तीय वर्ष के दौरान एक करोड़ नामांकन हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
Atal Pension Yojana 2022 Highlights
योजना का नाम | अटल पेंशन योजना |
लॉन्च की गयी | वर्ष 2015 |
इनके द्वारा शुरू की गयी | केंद्र सरकार द्वारा |
लाभार्थी | देश के असंगठित क्षेत्रो के लोग |
उद्देश्य | पेंशन प्रदान करना |
अटल पेंशन योजना के अंतर्गत कर लाभ
अटल पेंशन योजना को असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को पेंशन प्रदान करने के लिए आरंभ किया गया था। इस योजना के माध्यम से ₹1000 से लेकर ₹5000 की पेंशन प्रतिमाह 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर आवेदक के निवेश के अनुसार प्रदान की जाती है। इस योजना के अंतर्गत अब ग्राहकों को कर लाभ भी प्रदान किए जाएंगे। इसकी जानकारी पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा ट्वीट के माध्यम से प्रदान की गई है। इस ट्वीट में यह बताया गया है कि वह सभी आयकर दाता जो 18 से 40 वर्ष की आयु के भीतर आते हैं वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं और इसी के साथ आयकर अधिनियम के सेक्शन 80CCD (1b) के अंतर्गत इस योजना में किए गए योगदान पर भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ग्राहक का सेविंग बैंक अकाउंट या पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट होना अनिवार्य है। अटल पेंशन योजना को आधार एक्ट के सेक्शन 7 में भी शामिल कर लिया गया है। वह सभी नागरिक जो इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं उनको अपनी आधार संख्या का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा या फिर आधार प्रमाणीकरण के अंतर्गत नामांकन से गुजरना होगा।
अटल पेंशन योजना मुख्य तथ्य
- अटल पेंशन योजना को केंद्र सरकार द्वारा मई 2015 में आरंभ किया गया था।
- इस योजना के माध्यम से आप रिटायरमेंट के बाद भी हर महीने पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।
- यह योजना सभी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए है।
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको 20 वर्ष तक निवेश करना होता है।
- यह निवेश आप 18 वर्ष की आयु से लेकर 40 वर्ष की आयु तक कर सकते हैं।
- 60 वर्ष की उम्र के बाद आपको पेंशन की राशि प्रदान की जाती है।
- इस योजना के अंतर्गत 1000, 2000, 3000 और ₹5000 की पेंशन प्राप्त की जा सकती है।
- पेंशन की रकम इस बात पर निर्भर करती है कि आपने प्रतिमाह कितने प्रीमियम का भुगतान किया है और किस उम्र से निवेश करना आरंभ किया है।
- यदि आप की उम्र 20 वर्ष है और आप ₹2000 की पेंशन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको प्रतिमाह ₹100 का प्रीमियम देना होगा और यदि आप ₹5000 की पेंशन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको प्रतिमाह ₹248 का प्रीमियम देना होगा।
- यदि आप की उम्र 35 वर्ष है और आपको ₹2000 की पेंशन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको ₹362 का प्रीमियम देना होगा और ₹5000 की पेंशन प्राप्त करने के लिए ₹902 का प्रीमियम देना होगा।
- आपके निवेश के साथ ही इस योजना के अंतर्गत 50% रकम का भुगतान सरकार द्वारा भी किया जाएगा।
- यदि अकाउंट होल्डर की 60 वर्ष की आयु से पहले मृत्यु हो जाती है तो इस योजना का लाभ अकाउंट होल्डर के परिवार को प्रदान किया जाएगा।
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए बैंक खाता होना अनिवार्य है।
- अटल पेंशन योजना का लाभ केवल वही नागरिक उठा सकते हैं जो इनकम टैक्स स्लैब से बाहर है।
APY 2021 के लाभ
- इस योजना का लाभ केवल भारत के लोग ही उठा सकते है |
- Atal Pension Yojana के तहत 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद ही केंद्र सकरार द्वारा 1000 रूपये से लेकर 5000 रूपये तक की मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी |
- Atal Pension Yojana के तहत पेंशन की धनराशि लाभार्थियों के द्वारा किये गए निवेश तथा आयु के आधार पर ही प्रदान की जाएगी |
- पीएफ खाते की ही तरह सरकार इस पेंशन योजना में अपनी ओर से भी अंशदान देगी।
- आप हर माह 1000 रूपए की पेंशन चाहते हैं और आपकी आयु 18 वर्ष है, तो आपको 42 साल तक हर माह 210 रूपये का प्रीमियम हर महीने जमा करवाना होगा |
- वहीं 40 साल की उम्र वालों लोगो को 297 से लेकर 1 ,454 रूपये तक का प्रीमियम देना होगा | इसके बाद ही वह APY 2022 का लाभ उठा सकते है |
अटल पेंशन योजना 2021 के लिए आवेदन कैसे करे?
- जो इच्छुक व्यक्ति प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं वह सर्वप्रथम किसी भी राष्ट्रीय बैंक में अपना बचत खाता खुलवा ले |
- उसके बाद प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आधार कार्ड ,मोबाइल नंबर आदि भर दीजिये
- आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात् बैंक मैनेजर के पास जमा कर दीजिये |इसके बाद आपके सभी पत्रों का सत्यापन कर अटल पेंशन योजना के अंतर्गत आपका बैंक खाता खोल दिया जायेगा |
अटल पेंशन योजना कंट्रीब्यूशन चार्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
- होम पेज पर आपको APY-कंट्रीब्यूशन चार्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने कंट्रीब्यूशन चार्ट खुल कर आ जाएगा।
- आप इस चार्ट में कंट्रीब्यूशन डिटेल चेक कर सकते हैं।
- आप इस चार्ट को डाउनलोड करके फ्रेंड भी कर सकते हैं।
अटल पेंशन योजना की एंडोवमेंट डिटेल देखने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको अटल पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खोल कर आएगा।
- होम पेज पर आपको इनरोलमेंट डिटेल्स के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
- इस पेज पर आपको निम्नलिखित विकल्प खुल कर आएंगे।
- जेंडर वाइज एनरोलमेंट
- Age वाइज एनरोलमेंट
- स्टेट/यूटी वॉइस एनरोलमेंट
- पेंशन अमाउंट वाइज एनरोलमेंट
- बैंक वॉइस एनरोलमेंट
- आप इन विकल्प के माध्यम से संबंधित जानकारी देख सकेंगे।
Read More :-
- pradhan mantri awas yojana gramin online apply
- PM Kisan Registration 2022 Apply for Rs 2000 at pmkisan.gov.in
- PM Kisan Status 10th Kist Date, 2000 Rupee Installment Check
- PM Karam Yogi Mandhan Yojana 2022
- किसान सम्मान निधि लिस्ट 2022: pmkisan.gov.in List || kisan samman nidhi yojana list
- पीएम स्वामित्व योजना 2021 – PM Swamitva Yojana
- Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana
- ऑपरेशन ग्रीन योजना 2022 | Operation Green
- प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2022 | PMSS पीएम स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन
- PM Pravasi Teerth Darshan Yojana 2022 NRI Scheme Online Registration
- अटल पेंशन योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन व अकाउंट स्टेटस Atal pension yojana