कैसे मिल सकता है Disney+Hotstar का फ्री सिस्क्रिप्शन जानिए 

Pic Credit :  smartprix

आज एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीम का मुकाबला होने वाला है इस मैच को आप स्मार्टफोन लैपटॉप और स्मार्ट टीवी पर Disney+Hotstar के साथ देख सकते हो 

Pic Credit :  flickonclick

इस मैच का सीधा प्रसारण  Star Sport को या फिर डिजनी प्लस हॉटस्टार  (Disney+Hotstar)  पर ही प्रसारित किया जा रहा है यह भारतीय समयानुसार 7:30 बजे शुरू होगा 

Pic Credit :  flickonclick

अगर आपका सब्सक्रिप्शन समाप्त हो गया है तो मुफ्त में डिजनी प्लस हॉटस्टार पर मैच देखने के लिए आपको एक करना होगा छोटा सा काम और आप बिना पैसे खर्च किए मिल जाएगा डिजनी प्लस स्टार का फ्रिज सब्सक्रिप्शन  

Pic Credit :  helpingdesi

Flipkart Supercoins करेगा मदद:  

Pic Credit :  smartprix

बिना पैसे खर्च किए पोस्टर प्रशिक्षण पाने के लिए Flipkart  आपकी मदद करेगा जब भी आप फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करते हैं तो खरीदे जाने वाले प्रोडक्ट के साथ बदले में यूजर को कुछ पॉइंट मिलते हैं 

Pic Credit :  helpingdesi

आप इन Super coin का इस्तेमाल डिजनी प्लस हॉटस्टार जैसे एप्स का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए यूज कर सकते हैं 

इसके लिए सबसे पहले फ्लिपकार्ट ऐप को ओपन करें हां सुपर कौन से ऑप्शन पर क्लिक करें एक सेक्शन में आपको क्लेम फ्री अवार्ड का ऑप्शन एक स्टीकर के तौर पर दिखाई देगा , पर इसके ऊपर क्लिक करें और फिर कौन जोन में चले जाएंगे   

Pic Credit :  cooltricks

जब आप डिज़्नी+हॉटस्टार का चयन करेंगे तो ये आपको दूसरे पेज पर ले जाएगा, जहां पर डिज़्नी+हॉटस्टार के अलग-अलग समयावधि के अनुसार सब्सक्रिप्शन प्लांस दिए जाएंगे। इस समय महीने के सब्सक्रिप्शन के लिए 149 क्वाइंस, 12 महीने के सब्सक्रिप्शन के लिए 499 क्वाइंस और हॉट स्टार प्रीमियम के सब्सक्रिप्शश्न के लिए 1499 क्वाइंस खर्च करने होंगे। 

Pic Credit :  helpingdesi

यदि आप 12 महीने का सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं तो आपको 499 क्वाइंस की जरूरत होगी 

Pic Credit :  helpingdesi

For More Information Click Below. 

Arrow